नई दिल्ली : नेपाल के पोखारा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसके अलावा यूएसजीएस के मुताबिक, दक्षिणी पूर्व प्रशांत क्षेत्र में भी 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके आए।

एनईएमआरसी के मुख्य सिस्मोलॉजिस्ट डॉ. लोक बिजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र लामजंग जिले के भुलभुले में था और ये सुबह 5:42 बजे आया। इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई।
Corona Update : देश में अगले हफ्ते पीक पर होगा कोरोना, जानें वैज्ञानिकों की राय
भारत में तौकते का कहर
चक्रवाती तूफान टाक्टे का असर उत्तर भारत के मौसम पर भी दिखाई दे रहा है। चक्रवाती तूफान टाक्टे( Cyclone Tauktae) के कारण देश भर में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है। इसके चलते देश के कई राज्यों में बारिश और आंधी के आसार हैँ। यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इसका असर देखने को मिल सकता है। हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है जबकि पहाड़ों में अतिवृष्टि के आसार हैं जबकि उच्च हिमालय में बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है।