मानवता एक बार फिर हुई शर्मसार, नवजात बच्ची को धकेला मौत के मुँह में

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के सागर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक कलयुग के जन्मदाता ने जीती जागती अपनी नवजात बच्ची को मौत के मुँह में धकेल दिया। मामला सागर जिले के बांदरी थाना अंतर्गत अटाटीला के पास का है, जहाँ सड़क किनारे लावारिस बच्ची के पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने नवजात शिशु के जीवित होने‌ पर आंगनवाड़ी सहायिका की मदत से इलाज़ के लिए सागर डफरिन अस्पताल मे भर्ती कराया गया है बच्ची पूर्णतः स्वस्थ इस मामले मे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 317 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले मे अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।

Here is why newborn babies smell so good - Times of India

दरअसल, सागर जिले के बांदरी थाना प्रभारी के मुताबित ग्राम अटाटीला के सरपंच ने फोन पर लावारिस शिशु मिलने की सूचना दी थी जिसके बाद मौके पर पहुँच देखा तो एक नवजात शिशु जो की बालिका है वह मौके पर मिली है जिसके संबंध मे आसपास पूछताछ कर जानकारी भी जुटाई पर कोई खास जानकारी नही मिल सकी जिसके बाद बच्ची को आँगनवाडी कार्यकर्ता ओर आशा कार्यकर्ता की देखरेख मे इलाज़ के लिए डफरिन अस्पताल मे‌ भर्ती कराया गया है बच्ची का जन्म लगभग पांच छह घन्टे पहले होने का अनुमान है इस मामले मे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आई पी सी की धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर हर एक बिंदु से जांच के दौरान विवेचना शुरू कर बच्ची के माता पिता की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *