‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही राजनीतिक विवादों में फंसी फिल्म, जानें

madam chief minister news
madam chief minister news

नई दिल्लीः ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिस पर फैन्स का बढ़िया रिएक्शन देखने को मिला है. ऋचा की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी तक, हर पहलू पर काफी चर्चा हो रही है. लेकिन मैडम चीफ मिनिस्टर के साथ अभी से एक विवाद जुड़ गया है, जिस वजह से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

madam chief minister news
madam chief minister news

कहा जा रहा है कि मैडम चीफ मिनिस्टर बसपा प्रमुख मायावती की जिंदगी से प्रेरित है. ट्रेलर में जिस तरह से कहानी को आगे बढ़ाया गया है, वो देख कहा जा रहा है कि ये फिल्म मायावती के राजनीतिक करियर से जुड़ी हुई है. फिर चाहे एक्ट्रेस का हेयरकट हो या फिर उनका बाबा अंबेडकर की मूर्ति के पास खड़ा होना।

madam chief minister news
madam chief minister news

फिल्म में दिख रहीं इन समानताओं से कुछ कार्यकर्ता नाराज नजर आ रहे हैं. दोनों बसपा और सपा कार्यकर्ता दोनों ही फिल्म का विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं. जहां बसपा को लग रहा है कि फिल्म में कई तथ्य ठीक नहीं हैं, तो वहीं सपा कार्यकर्ता तर्क दे रहे हैं कि यादवों की छवि धूमिल करने का प्रयास है. इन विवादों की वजह से भी मैडम चीफ मिनिस्टर सुर्खियों में है।

madam chief minister news
madam chief minister news

बता दें की सोशल मीडिया पर भी मैडम चीफ मिनिस्टर के ट्रेलर पर बवाल देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि अगर कहानी दलित नेता के बारे में है तो कलाकार भी उन्हीं के समुदाय से होना चाहिए।

madam chief minister news
madam chief minister news

हालांकि एक इंटरव्यू में मेकर्स ने साफ कर दिया है कि मैडम चीफ मिनिस्टर एक काल्पनिक कहानी है, इसका किसी भी व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है.साथ ही ऋचा चड्ढा ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि यह फिल्म किसी भी नेता से प्रेरित नहीं है. बता दें की मैडम चीफ मिनिस्टर को 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *