अब लव के नाम पर नहीं होगा कोई जिहाद, MP में बनेगा लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा की सरकारों के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोमवार को ऐलान किया कि उनकी सरकार ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानूनी व्यवस्था बनाएगी. ‘लव जिहाद’ के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में चौहान ने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से कहा, ‘‘लव के नाम पर कोई जिहाद नहीं होगा. जो ऐसी हरकत करेगा, उसे ठीक कर दिया जायेगा और उसके लिए कानूनी व्यवस्था बनाई जाएगी.’’वह यहां पार्टी मुख्यालय में एक बैठक में शामिल होने आये थे. पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने भी ‘जव जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने की घोषणा की है।

Love jihad MP

वहीं, सीएय योगी द्वारा कानून बनाने की घोषणा किए जाने के एक बाद यानि 1 नवंबर को हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के साथ खड़े नजर आए थे. अनिल विज ने सीधे शब्दों में इस बात की ओर इशारा कर दिया कि हरियाणा भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रहा है. जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है. हरियाणा में निकिता हत्याकांड के बाद मामले में बयान देते हुए मंत्री ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के संकेत दिए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *