नई दिल्ली: नए वर्ष का स्वागत शहर के लोगों ने दिल खोल कर किया, जश्न में लोगों ने चार करोड़ 13 लाख रुपये की शराब पी, शराब 31 दिसंबर के दिन खरीदी गई, अपनी जेब ढीली कर लोगों ने राजस्व के रूप में सरकार को फायदा पहुंचाया, खास बात रही कि कोरोना संक्रमण काल में शराब की कम बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन लोगों ने खुशी में शराब खरीदने के पिछले वर्ष के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया।

साल 2020 लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा, कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को विभिन्न परेशानियों से गुजरना पड़ा, किसी ने नौकरी खोई तो किसी ने अपनों को, बिजनेस में भी लोगों को काफी नुकसान हुआ, ऐसे में लोग बुरे वक्त के जाने का इंतजार कर रहे थे, लोगों ने 2021 का स्वागत खुले दिल से किया, स्वागत के लिए लोगों ने कई दिन पहले से ही तैयारियां कर ली थीं, स्वागत में दोस्तों के साथ जमकर शराब के जाम छलकाए।

अंग्रेजी शराब के शौकीनों ने जेब अधिक ढीली की, लोगों मे दो करोड़ 32 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब खरीदी, जो कि नए वर्ष पर पिछले कई वर्षों के मुकाबले अधिक है, देशी शराब के शौकिन भी पीछे नहीं रहे, एक करोड़ 32 लाख रुपये की देसी शराब खरीदी गई, साथ ही 46 लाख रुपये की बीयर खरीदी गई, पिछले साल के स्वागत में दो करोड़ 75 लाख रुपये की शराब बिकी थी, कोरोना संक्रमण काल में लोगों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए पिछले वर्ष से कम शराब बिक्री की उम्मीद थी, जो टूट गई।