खाई में फंसी पिता की कार को बेटे ने ऐसे खींचा – देखें हैरान कर देने वाला Viral Video

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अपने पिता की कार को खाई से बाहर निकालने में मदद कर रहा है, वहीं इस वायरल विडियो को सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है, इस विडियो को अमेरिका (America) के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन ने शेयर किया है साथ ही कैप्शन में रिएक्शन भी दिया है, विडियो में देख सकते हैं, बच्चा अपने पिता की गाड़ी को खाई से बाहर निकालने के लिए अपनी खिलौना कार का प्रयोग करता है।

विडियो में साफ देखा जा सकता है बच्चा किस तरह अपनी टॉय कार को पापा की कार से बांधता है और बांधने के बाद जैसे ही बच्चा ‘ड्राइविंग’ शुरू करता है, उसके पिता अपनी कार में बैठ जाते हैं और ड्राइविंग भी शुरू कर देते हैं, वीडियो देखकर आपको भी लगेगा कि टॉय कार इतनी भारी-भरकम कार को कैसे खींच रही है।

बता दें, विडियो में उनके पिता खुद कार चला रहे है, लेकिन वो ऐसा जताने की कोशिश कर रहे हैं जैसै कि उनका बेटा मदद कर रहा है। इस वीडियो ने पिता को “डैड ऑफ द ईयर” का खिताब दिलाया है, लेकिन इसने सोशल मीडिया पर सुरक्षा चिंताओं को भी बढ़ा दिया है.

रेक्स चैपमैन ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘डैड ऑफ द ईयर

इस वीडियो को 17 नवंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 3.1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं,साथ ही लाख से ज्यादा लाइक्स और 20 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स आ चुके हैं,कई लोगों को यह वीडियो क्यूट लगा लेकिन कुछ लोगों ने इसे डरावना बताया।

वहीं विडियो देख एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल नहीं, यह लापरवाह, गैर-जिम्मेदार और खतरनाक है,,” साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह क्यूट है, लेकिन खतरनाक भी, हालांकि कुछ लोगों ने महसूस किया कि स्टंट पूरी तरह से सुरक्षित था, और पिता का इशारा दिल दहलाने वाला था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *