Gurugram Murder Case : कार में बैठी महिला को बदमाशों ने किया मौत के हवाले..

नई दिल्ली : हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 65 इलाके में बाइक सवार 3 बदमाशों ने गाड़ी की ड्राइविंग (Gurugra Murder Case) सीट पर बैठी युवती की सिर में गोली मार दी, बदमाशों ने युवती के कार लूटने का प्रयास किया था, गंभीर अवस्था में युवती को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक 26 साल की पूजा शर्मा बुधवार को अपने दोस्त सागर मनचंदा के साथ खाना खाने निकली थी. वह ड्राइविंग सीट पर बैठी थी. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने इनसे गाड़ी लूटने की कोशिश की थी. लूटने में असफल होने पर दोनों के ऊपर फायरिंग कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक छात्रा को दिनदहाड़े अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया था. असफल होने पर छात्रा के गोली मारी दी. उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों ने इसे लव जेहाद का मामला बताया. पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *