LAC पर इन तैयारियों के साथ सर्दियों में डटकर खड़े रहेंगे भारतीय सैनिक

lac indian army 2020
lac indian army 2020

नई दिल्ली : भारत में पहाड़ों पर भारी बर्फबारी शुरू हो गयी है ऐसे में भारतीय सैनिकों को पूर्वी लद्दाख में पिछले 6 महीने से या उससे ज्यादा समय से तैनात सैनिकों के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती भीषण सर्दी से मुकाबले की है. भारतीय सेना ने इसकी तैयारी जुलाई से ही शुरू कर दी थी. सैनिकों के लिए खास कपड़े और टेंट खरीदे गए हैं, जिनमें शून्य से 40 डिग्री नीचे के तापमान में आराम से रहा जा सकता है.

lac indian army 2020
lac indian army 2020

भारी बर्फबारी होने की संभावना-

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच गर्मियों में शुरू हुआ विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है. इसलिए 50 हजार सैनिक अभी भी यहां तैनात हैं. गलवान , पैंगाग और दक्षिणी पैंगाग के इलाकों में तापमान -20 से -25 तक गिर गया है और इस इलाके में विंड चिल फैक्टर से तापमान 5 से 10 डिग्री गिर जाता है. नवंबर के बाद तेज बर्फबारी शुरू हो जाएगी और 40 फीट तक बर्फ पड़ने की आशंका रहती है. इतनी सर्दी में किसी सैनिक का इन इलाकों में ज्यादा समय तक तैनात रहना शारीरिक तौर पर काफी कठिन है.

अमेरिका से आये गर्म कपड़े-

एक बड़े अभियान के तहत राशन, केरोसिन हीटर, खास कपड़े, टेंट्स और दवाइयों को पूरी सर्दी के लिए जमा कर लिया गया है. बेहद ठंडे मौसम में सैनिकों के इस्तेमाल के लिए खास कपड़ों के 11000 सेट हाल ही में अमेरिका से लिए गए हैं. वहीं, हाई ऑल्टेट्यूड और सुपर हाई ऑल्टेट्यूड में तैनात सैनिकों के लिए गरम रहने वाले टैंट और साथ साथ लद्दाख में तैनात सभी सैनिकों के लिए स्मार्ट कैंप तैयार कर लिए गए हैं. जिनमें बिजली, पानी, कमरे को गर्म रखने वाले हीटर, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरतों को पूरा कर लिया गया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *