दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीन खान हमेशा चर्चा में बने रहते है. बता दें की यह खान कोई ओर नहीं बल्कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ही हैं. इनके करोड़ों फैंस कि लम्बे अरसे से यही ख्वाहिश थी, कि यह तीनों खान कभी एक साथ स्क्रीन शेयर करें. तो अब इनके फैंस की ये ख्वाहिश पूरी होने जा रही है।

एक साथ नजर आऐंगे तीनो खान-
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान, आमिर और शाहरुख पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. ये तीनों खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगे. लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. बता दें कि यह फिल्म टॉम हैंक्स की सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी अडैप्टेशन है।

शाहरुख ने दिल्ली में पूरी की शूटिंग-
जानकारी के अनुसार शाहरुख खान लाल सिंह चड्ढा में अपने किरदार की शूटिंग दिल्ली में कर चुके हैं. और वहीं सलमान खान ने भी अपने शेड्यूल में से पूरा एक दिन आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को दिया है. सूत्रों की मानें तो ऐसा माना जाता है कि सलमान खान आमिर को मना नहीं कर सकते थे, और इसलिए उन्होंने फौरन फिल्म के लिए हामी भर दी।

सलमान खान भी जल्द करेंगे शूटिंग-
वैसे तो सलमान खान अभी आयुष शर्मा के साथ अपनी अगली फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन खबर है कि सलमान 20 दिसंबर या 20 जनवरी के आसपास ‘लाल सिंह चड्ढा’ में अपने रोल की शूटिंग कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार सलमान खान का फिल्म में रोल 3 से 4 मिनट का होगा।

क्रिसमस पर होगी रिलीज –
दरअसल आमिर खान का क्रिसमस से पुराना नाता है. क्रिसमस के दौरान रिलीज हुई उनकी सभी फिल्में बेहद सफल रही हैं, जिसमें 3 इडियट्स, पीके, और दंगल जैसी फिल्में शामिल हैं. बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी अलगे साल क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज की जाएगी।