नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से बाॅलिवुड में दोबारा फिल्मों की शूटिंग अभी हाल ही में शुरु हुई है. लेकिन शूटिंग शुरू होने के बाद से ही कई सितारे बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. और अब बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान कृति सेनन को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

बता दें कि कृति सेनन राजकुमार राव के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही थी, इस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. हाल ही में कृति सेनन ने फ्लाइट की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो चंडीगढ़ में अपने शेड्यूल को पूरा करने के बाद घर लौट रही हैं।

जब कृति सेनन मुंबई वापस आईं तो उनकी कोरोना रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई. इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ये सारे कलाकार चंडीगढ़ में ‘जुग जुग जेयो’ की शूटिंग कर रहे थे।

जानकारी के लिए बता दें कि कृति सेनन पिछली बार अर्जुन कपूर और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘पानीपत’ में दिखाई दी थीं. और अब आने वाले दिनों में कृति सैनन पंकज त्रिपाठी और सई तमहानकर के साथ फिल्म ‘मिमी’ में दिखाई देंगी।