किसान आंदोलन : राष्ट्रपति को अवार्ड लौटाने जा रहे इन खिलाडियों को पुलिस ने रोका

kisan protest in singhu border
kisan protest in singhu border

नई दिल्ली : कृषि आंदोलन का आज बारहवां दिन है, लगातार किसान सड़कों पर टिका हुआ है. कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को समाज के कई तबकों का समर्थन मिल रहा है. सोमवार को कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी कृषि कानूनों के विरोध में अपना अवॉर्ड वापस करने राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने निकले. हालांकि, इन सभी को दिल्ली पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया.

kisan protest in singhu border
kisan protest in singhu border

30 खिलाड़ी लौटा रहे अवार्ड-

किसानों के आंदोलन के समर्थन में पंजाब और अन्य राज्यों के करीब 30 मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने अपना सम्मान लौटाने की बात कही. पहलवान करतार सिंह के मुताबिक, अभी 30 खिलाड़ी मार्च कर राष्ट्रपति को अपना सम्मान लौटाने जा रहे हैं, लेकिन पंजाब और अन्य इलाकों से कुछ और खिलाड़ी भी ऐसा करना चाहते हैं.

पद्म विभूषण सम्मान भी लौटाया-

किसान आंदोलन के चलते कई दिग्गज नेता , पार्टियां, सिंगर, अभिनेता आदि सभी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं . कृषि कानून के विरोध में कुछ दिनों पहले ही इस तरह अवॉर्ड वापसी की शुरुआत हुई थी. सबसे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपना पद्म विभूषण सम्मान लौटाया, उसके बाद कुछ लेखकों की ओर से साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाया गया.

विजेंद्र और खली का किसानों का समर्थन-

बीते दिन बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी किसानों का समर्थन करने सिंधु बॉर्डर पहुंचे थे. यहां विजेंद्र सिंह ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार ये कानून वापस नहीं लेती है तो वो अपना खेल रत्न वापस लौटा देंगे. विजेंद्र सिंह से पहले रेसलर द ग्रेट खली ने भी किसानों का समर्थन किया था और दिल्ली में प्रदर्शन करने की बात कही थी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *