सरकार के प्रस्ताव भेजने के बाद किसानों के इन संगठनों ने फिर किया भूख हड़ताल का एलान

kisan andolan update
kisan andolan update

नई दिल्ली : दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन का आज 27वां दिन है. कड़ाके की सर्दी में डटे किसानों से बात करने के लिए सरकार की ओर से एक और पहल की गई है. कृषि मंत्रालय ने किसान संगठनों से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है, दूसरी ओर आज किसान संगठनों ने भूख हड़ताल का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में आंदोलन किस ओर रुख करता है, इसपर सभी की नज़रें हैं

kisan andolan update
kisan andolan update

 इन संगठनों के नेता भूख हड़ताल पर रहेंगे-

1) जय किसान आन्दोलन की रविंदरपाल कौर गिल
2) भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दलेवाल
3) कुलदीप सिंह दयाला, वित्त सचिव, दोआबा किसान यूनियन पंजाब
3) भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष फुरमान सिंह संधू
4) बूटा सिंह चक्र, राज्य नेता, पंजाब किसान यूनियन
5) डेमोक्रेटिक किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला
६) क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के नेता अवतार सिंह कौरजीवाला
7) कीर्ति किसान यूनियन के भूपिंदर सिंह लोंगोवाल
8) दोआबा किसान समिति के अध्यक्ष जंगबीर सिंह चौहान
9) दोआबा किसान संघर्ष समिति के मुकेश चंद्र
10) कुल हिंद किसान सभा (बलनवाल) के बलजीत सिंह
11) लोक इंसाफ वेलफेयर के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा

पीएम बनाम किसान-

किसानों और सरकार के बीच टकराव बढ़ रहा है. किसानों ने 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान पूरे समय थाली पीटते रहने की बात कही है. किसान नेताओं ने कहा है कि “हम सभी से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान 27 दिसंबर को जब तक वो बोलते रहें, सभी अपने घरों से थाली बजाएं.”

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *