कासगंज : प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर को आपत्तिजनक रूप में वायरल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो आरोपितों के विरुद्ध हिदू युवा वाहिनी के महामंत्री ने मुकदमा दर्ज कराया है।

आपत्तिजनक फोटो किया वायरल-
पटियाली का रहने वाला आरोपित शाहिद खान इंटरनेट मीडिया पर ग्रुप संचालित करता है। इसी ग्रुप पर जुड़े सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नवाबगंज नगरिया निवासी बादल ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को आपत्तिजनक रूप में वायरल किया। इस पर तमाम लोगों ने आपत्ति की। इस मामले मे हिदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री मनोज कुमार ने तहरीर देकर आईटी एक्ट की धाराओं में आरोपितों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
जिला मंत्री ने कही ये बात
जिला महामंत्री ने कहा है कि वायरल हुई इस तरह की तस्वीर से संत समाज को ठेस पहुंची है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।