DHAMAKA: कार्तिक आर्यन का नया लुक हुआ वायरल, फीमेल फैंस हुईं फिदा

kartik aryan dhamaka look
kartik aryan dhamaka look

नई दिल्ली: अभिनेता कार्तिक आर्यन ने फ़िल्म धमाका की शूटिंग शुरू कर दी है, यह फिल्म राम माधवानी के निर्देशन में बन रही है. बता दें कि फ़िल्म में कार्तिक एक जर्नलिस्ट एंकर के किरदार में नज़र आएंगे. हाल ही में कार्तिक ने फ़िल्म में अब अपने किरदार से इंट्रोड्यूस करवाया है, और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

kartik aryan dhamaka look
kartik aryan dhamaka look

बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी इस तस्वीर में कार्तिक सूट-बूट में नज़र आ रहे हैं. आंखों पर फ्रेमलेस चश्मा लगाए कार्तिक के चेहरे पर संजीदगी झलक रही है. लेकिन जो बात ध्यान खींचती है, वो है उनकी शर्ट पर ख़ून के छींटे, जिससे सस्पेंस गहरा जाता है।

kartik aryan dhamaka look
kartik aryan dhamaka look

इस तस्वीर के साथ कार्तिक ने लिखा- मिलिए, अर्जुन पाठक से, धमाका फ़िल्म 21वीं सदी में न्यूज़ चैनल्स के काम करने के तौर-तरीकों पर कमेंट करती है।

kartik aryan dhamaka look
kartik aryan dhamaka look

दरअसल फ़िल्म में कार्तिक का किरदार ऐसा जर्नलिस्ट है, जो आतंकी हमलों का लाइव टेलीकास्ट कवर करता है. कार्तिक ने फ़िल्म का एलान अपने जन्मदिन पर किया था. फ़िल्म की शूटिंग फ़िलहाल शुरू हो चुकी है।

kartik aryan dhamaka look
kartik aryan dhamaka look

धमाका का निर्देशन कर रहे राम माधवानी इससे पहले नीरजा को निर्देशित कर चुके हैं, जिसमें सोनम कपूर ने फीमेल लीड रोल निभाया था. डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी उनकी वेब सीरीज़ आर्या भी काफ़ी लोकप्रिय रही, जिससे सुष्मिता सेन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना करियर शुरू किया था.और इस सीरीज़ के लिए सुष्मिता को बेस्ट एक्ट्रेस का फ़िल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी मिला है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *