दूल्हा होने वाली पत्नी को मंडप में छोड़ प्रेमिका के साथ भागा

karnataka-grooms-wife-left-the-pavilion-and-ran-away-with-his-girlfriend
karnataka-grooms-wife-left-the-pavilion-and-ran-away-with-his-girlfriend

नई दिल्ली : कर्नाटक के चिकमंगलुरू जिले में शादी में अदला बदली की एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. जहां दूल्हा होने वाली पत्नी सिंधु को मंडप में छोड़ प्रेमिका के साथ भाग गया. वही दुल्‍हन ने भी अपना वक़्त जाया नहीं किया और शादी में आए एक बाराती के साथ ही शादी कर ली.

karnataka-grooms-wife-left-the-pavilion-and-ran-away-with-his-girlfriend
karnataka-grooms-wife-left-the-pavilion-and-ran-away-with-his-girlfriend

खबर के अनुसार नवीन और उसके भाई अशोक की शादी होनी थी. अशोक की शादी तो हो गई लेकिन नवीन भाग निकला. नवीन ने शादी के सभी रीति-रिवाजों में हिस्सा लिया लेकिन जब सात वचन लेने की बारी आई तो उसने हमसफ़र ही बदल लिया.

प्रेमिका ने धमकी दी-

सूत्रों के मुताबिक, शादी के दिन ही नवीन की प्रेमिका ने धमकी दी कि अगर उसने किसी और से शादी की तो वो विवाह समारोह में आकर ज़हर पी लेगी. इस डर के कारण नवीन शादी छोड़कर भाग निकला. किसी फिल्मी ड्रामा सी लगने वाली ये कहानी नहीं हकीकत हैं.

karnataka-grooms-wife-left-the-pavilion-and-ran-away-with-his-girlfriend
karnataka-grooms-wife-left-the-pavilion-and-ran-away-with-his-girlfriend

बाराती में से चुना दूल्हा-

जब शादी का समय आया और दूल्हा नहीं मिला तो दुल्हन के परिवार वालों ने निर्णय लिया कि शादी में आए हुए मेहमानों में से किसी एक को दूल्हा चुनेंगे. मजेदार बात यह है कि दुल्हन सिंधु के परिवार ने उसके लिए चंद्रप्पा नाम के एक लड़के को चुना. चंद्रप्पा पेशे से बीएमटीसी कंडक्टर है, जो इस घटना के गवाह भी है. ऐसे में चंद्रप्पा ने अपनी इच्छा जाहिर कि अगर दोनों परिवार सहमत हो तो वह दुल्हन सिंधु से शादी करने को तैयार है. इसके बाद सिंधु के पसंद करने के बाद चंद्रप्पा ने समारोह स्थल पर ही सिंधु से शादी की रस्में पूरी करते हुए शादी कर ली.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *