नई दिल्ली : दिवाली का त्योहार पूरे देश ने धूमधाम से मनाया गया, इस बीच सोशल मीडिया पर सिलेब्स की दीपावली सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं। कपिल शर्मा की बेटी अनायरा की यह पहली दिवाली थी, इस साल कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिवाली का जश्न अपने परिवारवालों के साथ धूमधाम से मनाया, जिसकी एक झलक कपिल शर्मा के इंस्टाग्राम पर देखने को मिली, कपिल ने अपनी मां, पत्नी गिन्नी और बेटी संग खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मिडिया पर शेयर की हैं ।

इस साल कोरोना ने दिवाली का जोश ठंडा नहीं होने दिया, लोगों ने भले ही बड़ी पार्टीज ना रखी हों लेकिन फैमिली के साथ त्योहार धूमधाम से मनाया है। कपिल शर्मा ने अपनी मां, वाइफ और बेटी अनायरा के सा खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। कपिल की फैमिली ब्लैक आउटफिट्स पहने नजर आ रही है। तस्वीरों के साथ कपिल ने कैप्शन दिया है। मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं ।

दूसरी एक फोटो में अनायरा अपनी दादी की गोद में बैठे फोटो पोज दे रही हैं. अनायरा स्माइल कर रही हैं. वहीं कपिल की मां भी फोटो में हंस रही हैं. दादी और पोती की बॉन्डिंग फोटो में साफ नजर आती है. कपिल की पत्नी गिन्नी और बेटी अनायरा संग ये क्यूट फोटो फैंस की फेवरेट बनी हुई है. तस्वीर में कपिल ब्लू कुर्ते में हैं. वहीं गिन्नी और अनायरा ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. फोटो में कपिल ने अपनी बेटी को गोद में पकड़ा हुआ है ।
