कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा और फैमिली के साथ मनाई दिवाली, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

Kapil Sharma Diwali
Kapil Sharma Diwali

नई दिल्ली :  दिवाली का त्योहार पूरे देश ने धूमधाम से मनाया गया, इस बीच सोशल मीडिया पर सिलेब्स की दीपावली सेलिब्रेशन की तस्वीरें छाई हुई हैं। कपिल शर्मा की बेटी अनायरा की यह पहली दिवाली थी, इस साल कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दिवाली का जश्न अपने परिवारवालों के साथ धूमधाम से मनाया, जिसकी एक झलक कपिल शर्मा के  इंस्टाग्राम पर देखने को मिली, कपिल ने अपनी मां, पत्नी गिन्नी और बेटी संग खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मिडिया पर शेयर की हैं ।

Kapil Sharma Diwali
Kapil Sharma Diwali

इस साल कोरोना ने दिवाली का जोश ठंडा नहीं होने दिया, लोगों ने भले ही बड़ी पार्टीज ना रखी हों लेकिन फैमिली के साथ त्योहार धूमधाम से मनाया है। कपिल शर्मा ने अपनी मां, वाइफ और बेटी अनायरा के सा खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। कपिल की फैमिली ब्लैक आउटफिट्स पहने नजर आ रही है। तस्वीरों के साथ कपिल ने कैप्शन दिया है। मेरे और मेरे परिवार की तरफ से आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं ।

Kapil Sharma Diwali
Kapil Sharma Diwali

दूसरी एक फोटो में अनायरा अपनी दादी की गोद में बैठे फोटो पोज दे रही हैं. अनायरा स्माइल कर रही हैं. वहीं कपिल की मां भी फोटो में हंस रही हैं. दादी और पोती की बॉन्डिंग फोटो में साफ नजर आती है.  कपिल की पत्नी गिन्नी और बेटी अनायरा संग ये क्यूट फोटो फैंस की फेवरेट बनी हुई है. तस्वीर में कपिल ब्लू कुर्ते में हैं. वहीं गिन्नी और अनायरा ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. फोटो में कपिल ने अपनी बेटी को गोद में पकड़ा हुआ है ।

Kapil Sharma Diwali
Kapil Sharma Diwali
आपको बता दें, कपिल शर्मा की बेटी अनायरा दिसंबर 2019 में पैदा हुई थी, कपिल अपने चैट शो पर उससे जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं। उन्होंने बताया था कि बेटी की वजह से लॉकडाउन में बोरियत नहीं हुई वर्ना मुश्किल हो जाती। कपिल ने मजेदार किस्सा बताया था कि उनके घर पर सब हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी बोलते हैं। हालांकि उनकी बेटी बंगाली भाषा सुनकर ज्यादा रिऐक्ट करती है। इसकी वजह उन्होंने बताई थी कि अनायरा की नैनी बंगाली है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *