दिलजीत दोसांझ पर निशाना साध कंगना ने फिर कहा किसानों को खालिस्तानी, जानें

kangana vs diljit news
kangana vs diljit news

नई दिल्लीः एक्ट्रेस कंगना रणौत और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझा के बीच किसान आंदोलन को लेकर कई बार बहस हो चुकी है. कंगना किसानों के खिलाफ बोलती हैं, तो वहीं दिलजीत किसानों का समर्थन करते हैं. हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने फिर से किसानों को लेकर दिलजीत पर तंज कसा है।

kangana vs diljit news
kangana vs diljit news

इंटरव्यू में कहा खालिस्तानी-

दरअसल कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने दिलजीत को ओपन चैलेंज दिया था की वे सिर्फ एक बार कह दे की वो खालिस्तानी नहीं है, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। युवाओं को गुमराह करने का काम किया जा रहा है, उन्हें खालिस्तान के बारे में एक सपना दिखाया गया है।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ट्रोल होने पर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी है। मैंने अपने लिए कभी कुछ करने की कोशिश नहीं की। मैं जो कुछ भी कर रही हूं, वो अपने देश के लिए है।मुझे इस देश से बहुत प्रोत्साहन और सम्मान मिलता है और यही मुझे उत्साहित करता है।’

मोदी सरकार का “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” हुआ सफल, बढ़ी बालिकाओं की संख्या

kangana vs diljit news
kangana vs diljit news

सोशल मीडिया पर बवाल-

बता दें कि कंगना ने पिछले दिनों दिलजीत दोसांझ को सोशल मीडिया पर खालिस्तानी कहा था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘देश सिर्फ भारतीयों का है, खालिस्तानियों का नहीं। बोल तू खालिस्तानी नहीं है। बोल तू कि जिन खालिस्तानियों ने आंदोलन में हिस्सा लिया, उनकी निंदा करता है। अगर तू ये बोलता है तो मैं माफी मांग लूंगी और तुझे सच्चा देशभक्त समझ लूंगी। जल्दी बोल, मैं इंतजार कर रही हूं।’

कंगना: इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया से भी बड़ी है ये समस्या, जानें

kangana vs diljit news
kangana vs diljit news

कंगना के इस ट्वीट पर दिलजीत ने जवाब में लिखा था, ‘मैं भारत के साथ हूं। जब भी कोई गलत काम करेगा वह सरकार देखेगी। यह उनका काम है। तू या मैं थोड़ी डिसाइड करेंगे। यह देश सिर्फ तेरा नहीं है सबका है भाई। इंडिया हमारा भी है भाई। तू जा यार, बोर न कर।’

इस फिल्म में इंदिरा का किरदार निभाएंगी कंगना, आपातकाल होगा कहानी का हिस्सा

kangana vs diljit news
kangana vs diljit news

समर्थन में विदेशी सेलेब्स-

गौरतलब है कि पिछले दिनों किसान आंदोलन के समर्थन में विदेशी सेलेब्स ने ट्वीट किया था। जिसमें अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना, पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा और कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग शामिल थे। रिहाना के ट्वीट के बाद दिलजीत ने उनकी जमकर तारीफ की थी और उनके सम्मान में गाना ‘रिरि-रिहाना’ भी रिलीज किया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *