कंगना रनौत के बॉडीगार्ड हेगड़े पर रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज, जानें पूरा मामला

kumar hedge case
kumar hedge case

नई दिल्लीः मुंबई की ब्यूटीशियन ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े पर रेप और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही महिला ने हेगड़े पर अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है. जिसके तहत डीएन नगर पुलिस ने 19 मई को कुमार हेगड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

IMA ने जारी किए आंकड़े, कोरोना की दूसरी लहर में गई 420 डॉक्टर्स की जान

शादी का झांसा

जानकारी के मुताबिक महिला कुमार हेगड़े को आठ साल से जानती है,और पिछले साल जून में कुमार ने महिला को शादी के लिए प्रपोज किया। जिसके बाद से दोनों लिव-इन में रह रहे थे. महिला ने आरोप लगाया कि हेगड़े ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और वह अप्राकृतिक तरीके से संबंध भी बनाता था. महिला ने बताया की हेगड़ ने उससे कुछ पैसों की मांग की थी क्योंकि उसकी मां का निधन हो गया था।

देश में कोरोना की हो रही धीमी रफ़्तार, एक्टिव केस सहित 10 फीसद गिरी संक्रमण दर

दूसरी महिला से शादी

महिला ने कुमार को 50 हजार रुपए भी दे दिए थे. जिसके बाद अपने घर कर्नाटक पहुंचकर कुमार हेगड़े ने फोन स्विच ऑफ कर दिया था. इस दौरान महिला को पता चला की हेगड़े किसी दूसरी महिला से शादी करने जा रहा है. महिला के किसी दोस्त ने संपर्क कर बताया कि कुमार की 5 जून को शादी हो रही है।