नई दिल्ली: साल 2021 में काजोल एक नई पारी शुरू कर रही हैं. नेटफ्लिक्स की फ़िल्म त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेज़ी से काजोल डिजिटल दुनिया में क़दम रख रही हैं. फ़िल्म में काजोल के साथ तन्वी आज़मी और मिथिला पाल्कर मुख्य भूमिकाओं में हैं. त्रिभंगा में तीन पाढ़ियों की कहानी दिखायी जाएगी।
Tribhanga, matlab, tedhi, medhi, crazy, but sexy. #Tribhanga, premieres 15 January, only on Netflix. @ajaydevgn @ADFFilms @Banijayasia @deepak30000 @NegiR @AlchemyFilms @sidpmalhotra @ParagDesai @mipalkar @renukash @Meena_Iyer @KumarMangat @netflix pic.twitter.com/cfPYloOsI1
— Kajol (@itsKajolD) January 1, 2021
बता दें की नए साल पर काजोल कुछ नया करने जा रहीं है. काजोल नेटफ्लिक्स की सीरीज त्रिभंगा में नज़र आएंगी.सीरीज में काजोल के साथ तन्वी आज़मी और मिथिला पाल्कर मुख्य भूमिकाओं में हैं. त्रिभंगा में तीन पाढ़ियों की कहानी दिखायी जाएगी।

बता दें की टीज़र की शुरुआत एक हंसते-खेलते परिवार के साथ होती है, जिसमें मां तन्वी आज़मी, बेटी काजोल और पोती मिथिला पाल्कर हैं. इसके बाद काजोल ओडिसी नर्तकी के गेटअप में दिखती हैं. त्रिभंगा 15 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. इसे अजय देवगन ने ही प्रोड्यूस किया है।

हालांकि पिछले साल जुलाई में भी काजोल ने एक वीडियो शेयर करके इसकी सूचना दी थी. उन्होंने लिखा था- तीन महिलाओं की कहानी, अपनी ही ताल पर नाचती हैं. त्रिभंगा आपको अपूर्णता में सम्पूर्णता दिखाती है,और मैं दुनिया को यह दिखाने के लिए बेसब्र हूं।
A story about three women who dance to their own beat, #Tribhanga shows you the perfection in imperfection. @mipalkar @tanviazmi @renukash and I can't wait to show you our world!💃💃💃 @ajaydevgn @ADFFilms @Banijayasia @sidpmalhotra @ParagDesai @NegiR @deepak30000 pic.twitter.com/9kZ1GoAj73
— Kajol (@itsKajolD) July 16, 2020
बता दें की इस फ़िल्म से पहले काजोल यूट्यूब की एक शॉर्ट फ़िल्म में काम कर चुकी हैं. देवी शीर्षक से बनी वह फ़िल्म 2020 में आयी थी. उस फिल्म को काफी तारीफ़ मिली थी. और अब काजोल के फैंस को उनके नए अवतार का बेसब्री से इंतज़ार है।