नई दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को आतंकवादियों की फायरिंग में करीब 19 छात्रों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए काबुल यूनिवर्सिटी को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में शामिल तीन बंदूकधारियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के हवाले दी गई जानकारी के मुताबिक काबुल यूनिवर्सिटी में लगे बुक फेयर में घुसकर तीन आतंकवादियों ने छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं थीं इस हमले में 19 छात्रों की मौत हुई है और 12 घायल हैं ।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के उत्तरी गेट पर धमाका होने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। न्यूज चैनलों पर चल रही फुटेज में कई छात्र यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर बचने के लिए भागते हुए दिख रहे हैं सुरक्षा बल अंदर फंसे छात्रों को निकाल रहे हैं पुलिस के मुताबिक, एक आतंकी को मार गिराया गया है, अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।