Mumbai एयरपोर्ट पर क्यों परेशान होकर जूही चावला ने लोगों से मांगी मदद?

juhi chawla latest news
juhi chawla latest news

दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अपना बेहद कीमती झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर खो जाने से परेशान हो गई हैं. जिसको लेकर जूही चावला ने ट्वीट कर सबको बताया कि उनका डायमंड झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने गुम हुए झुमके को ढूंढने के लिए मदद भी मांगी है।

juhi chawla latest news
juhi chawla latest news

बता दें कि जूही ने रविवार को ट्वीट कर इस बात कि जानकारी दी उन्होने अपने झुमके की दूसरी जोड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. एमिरेट्स कॉउंटर पर मैने चेक किया. सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन इस बीच कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया. अगर कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाउंगी”

juhi chawla latest news
juhi chawla latest news

साथ ही जूही ने लोगों से यह भी कहा कि अगर किसी को मेरा झमुका मिलता है, तो वह पुलिस को इस बात की सूचना दें. ये मेरा मैचिंग पीस है जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं. प्लीज इसे ढूंढने में मेरी हेल्प करें.

juhi chawla latest news
juhi chawla latest news

जूही ने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनका ये झुमका ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं. उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो चुका है. अब तक उनकी पोस्ट को 6,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं।

बता दें की वैसे जूही चावला काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इस समय उनका एक डायमंड झुमका खोने पर, हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *