दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अपना बेहद कीमती झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर खो जाने से परेशान हो गई हैं. जिसको लेकर जूही चावला ने ट्वीट कर सबको बताया कि उनका डायमंड झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपने गुम हुए झुमके को ढूंढने के लिए मदद भी मांगी है।

बता दें कि जूही ने रविवार को ट्वीट कर इस बात कि जानकारी दी उन्होने अपने झुमके की दूसरी जोड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. एमिरेट्स कॉउंटर पर मैने चेक किया. सिक्योरिटी चेक हुआ, लेकिन इस बीच कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया. अगर कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाउंगी”

साथ ही जूही ने लोगों से यह भी कहा कि अगर किसी को मेरा झमुका मिलता है, तो वह पुलिस को इस बात की सूचना दें. ये मेरा मैचिंग पीस है जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं. प्लीज इसे ढूंढने में मेरी हेल्प करें.

जूही ने यहां तक कहा है कि जो भी उन्हें उनका ये झुमका ढूंढ कर देगा, वे उसे इनाम देने को तैयार हैं. उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो चुका है. अब तक उनकी पोस्ट को 6,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं।
बता दें की वैसे जूही चावला काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इस समय उनका एक डायमंड झुमका खोने पर, हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।