नई दिल्ली : NDTV की जानी मानी पत्रकार निधि राजदान के साथ कुछ यूँ हुआ जिसको सुनकर आप भी अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे। साथ ही आपको बता दें कि निधि ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ही अपने साथ हुआ हादसे का खुलासा किया है। बता दें कि 21 साल से निधि राजदान एनडीटीवी के साथ जुड़ी रहीं और हाल ही में उन्होंने इस चैनल को बाय-बाय बोल दिया।

NDTV से दिया इस्तीफ़ा-
इसकी वजह थी हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के तौर पर निधि को बुलाया गया था और उन्हें वहां पढ़ाने की पेशकश की गई थी। इसके बाद जो हुआ वह ज्यादा हैरान करने वाला है। निधि ने एनडीटीवी के साथ अपने 21 सालों के साथ को अलविदा कहा फिर उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। किसी ने उन्हें बेवकूफ बनाया है।
ट्विटर पर साझा किया अपना दर्द-
ट्विटर पर अपना दर्द साझा करते हुए निधि ने जो लिखा उसकी मानें तो एनडीटीवी की इस पूर्व एंकर को लगा कि इस प्रतिष्ठित हॉवर्ड विश्वविद्यालय में उनको अध्यापन के लिए जो बुलावा आया है। उसका कार्यकाल सितंबर 2020 में शुरू होना था, लेकिन महामारी के कारण इसे बढ़ाकर जनवरी 2021 कर दिया गया।
हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के नाम पर मिला धोका-
राजदान ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को भी इसको लेकर एक पत्र लिखा है। साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी राजदान ने एक पोस्ट शेयर किया है। निधि ने हॉवर्ड से मिले इस ऑफर के बाद ढेर सारी जगहों पर इसको लेकर साक्षात्कार भी दिए और फिर उसने एनडीटीवी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उनका हॉवर्ड से बुलावे का इंतजार लंबा होता गया और फिर निधि को अचानक इस बात का पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। किसी ने उसे बेवकूफ बनाया और हॉवर्ड में अध्यापन करने के नाम पर ठगा। राजदान ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को भी इसको लेकर एक पत्र लिखा है। साथ ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी राजदान ने एक पोस्ट शेयर किया है।