नई दिल्ली। अमेरिक ने पूर्वी सीरिया में आतंकियों के ठिकाने पर एयरस्ट्राइक की है। बता दे इसका आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दिया है। अपने आदेश में उन्होंने पूर्वी सीरिया में स्थित ईरान समर्थित आतंकियों पर सीमित एयरस्ट्राइक करने को कहा था। ये फैसला हाल ही में इराक में अमेरिकी सेना के जवानों को निशाने बनाए जाने के बाद लिया गया।

बाइडन प्रशासन में ये पहली एयरस्ट्राइक
हालांकि बाइडन ने हमले की कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश केवल सीरिया के लिए ही दिए थे। बाइडन ने अपने आदेश में ईरानी आतंकियों के उन ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करने को कहा है जिसका उपयोग वो संभावित तौर पर करते हैं। इसकी जानकारी पेंटागन के प्रवक्ता जॉन क्रिबी ने दी है। आपको बता दें कि बाइडन प्रशासन में ये पहली एयरस्ट्राइक थी।

पहले ही दिन राष्ट्रपति बाइडन ने पलट दिए ट्रम्प के ये अहम फैसले
राष्ट्रपति बाइडन का वयान
बता दे क्रिबी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति बाइडन अपने जवानों और अपने साथी लोगों के जीवन की रक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रपति बाइडन सीरिया और इराक में हालात खराब नहीं होने देना चाहते हैं। जहां तक अमेरिकी एयरस्ट्राइक की बात है तो ये बॉर्डर कंट्रोल पर मौजूद ईरानी आतंकियों के ठिकानों पर ही की गई। ये सभी ठिकाने कताइब हिजबुल्ला और कताइब सैयद अल शुहादा से संबंधित हैं।

अमेरिकी बेस पर हमले
आपको बता दें कि 15 फरवरी को इरबिल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बने अमेरिकी बेस पर रॉकेट से किए गए हमले में एक गैर अमेरिकी कांट्रेक्टर की मौत हो गई थी और कुछ अन्य अमेरिकी कांट्रेक्टर घायल होगए थे। इस एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इन हमलों ने शिया उग्रवादी समूहों द्वारा इस्तेमाल किए गए बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।