जोधपुर के दानदाताओं ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए करोड़ों रूपये

jodhpur-donors-came-forward-to-cooperate-in-the-construction-of-ram-temple-in-ayodhya
jodhpur-donors-came-forward-to-cooperate-in-the-construction-of-ram-temple-in-ayodhya

नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी श्रद्धा के अनुसार लोग दान कर रहे हैं ऐसे में अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर को निर्माण के लिए जोधपुर के दानदाता दिल खोलकर सहयोग देने को आगे आए है। शहर के तीन लोगों ने अपनी तरफ से एक करोड़ की सहयोग राशि देने की घोषणा की है। वहीं एक ट्रस्ट ने भी एक करोड़ रुपए देने का वादा किया। इसके अलावा तीन जनों ने स्वयं या अपने स्तर पर लोगों से एकत्र कर एक-एक करोड़ की राशि देने की घोषणा की। यह जानकारी राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने गुरुवार को जोधपुर में दी।

jodhpur-donors-came-forward-to-cooperate-in-the-construction-of-ram-temple-in-ayodhya
jodhpur-donors-came-forward-to-cooperate-in-the-construction-of-ram-temple-in-ayodhya

आदर्श है भगवान श्रीराम का जीवन-

भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श है। मंदिर का निर्माण उनकी छवि के अनुरूप ही हो। मंदिर निर्माण के लिए गठित राम जन्मभूमि न्यास ने तय किया है कि किसी एक या चंद परिवारों की ओर से इसका निर्माण न हो। बल्कि इसके निर्माण में प्रत्येक नागरिक का सहयोग हो। इससे लोगों में राम मंदिर के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े का अवसर मिलेगा। जोधपुर की यात्रा पर आए गोविंद देव गिरि महाराज ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश के लोगों में उत्साह है। यह मंदिर हमारी राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है। पांच सदी पश्चात उच्चतम न्यायालय ने मंदिर को पुन: वहीं पर स्थापित करने का अवसर प्रदान किया है। हम सभी का प्रयास है कि अयोध्या विश्व की सांस्कृति राजधानी बन कर उभरे।

जोधपुर के दानदाताओं ने दिए करोड़ों रूपये-

जोधपुर पहुंचे कोषाध्यक्ष के समक्ष जोधपुर के कुछ दानदाताओं ने एक-एक करोड़ रुपए राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि के रूप में देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बद्रीदास- मनीष मूंदड़ा, निर्मल गहलोत व भंवरलाल सोनी के अलावा नाकौड़ ट्रस्ट ने एक-एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। वहीं शैलाराम सारण, अतुल भंसाली व नरेश सुराणा ने अपने स्तर पर एक-एक करोड़ रुपए एकत्र कर सहयोग देने की घोषणा की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *