कई महान गीतों को तराशने वाले जावेद अख्तर का आज है 76वां जन्मदिन

Javed Akhtar Birthday Special
Javed Akhtar Birthday Special

नई दिल्ली : भारतीय हिंदी फिल्मों के गीतकार, पटकथा लेखक और कवि कलाकार जावेद अख्तर का आज 76वां जन्मदिन है. अपनी कलम के जादू से बॉलीवुड के कई महान गीतों को तराशने वाले जावेद अख्तर की गीतों में एक ऐसा जादू है जिससे लोग खुद को जोड़ कर देख पाते हैं.

Javed Akhtar Birthday Special
Javed Akhtar Birthday Special

गजलों और गीतों को एक नया और आसान रूप देने में जावेद साहब का हाथ रहा है. जावेद साहब ने कई सुपरहिट फिल्मों की कहानी भी लिखी है, इस महान लेखक और गीतकार को आज हम तहे दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं.

Javed Akhtar Birthday Special
Javed Akhtar Birthday Special

जावेद अख्तर का जन्म ग्वालियर में 17 जनवरी 1945 को हुआ. उनके पिता जान निसार अख्तर कवि और माता सफिया अख्तर उर्दू लेखिका और शिक्षिका थीं. वहां उनका पूरा समय उनके दोस्तों के साथ बीतने लगा. जावेद साहब ने यही अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और जिंदगी के नए सबक सीखे. जावेद अख्तर की पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हुए. उनकी दूसरी पत्नी हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी हैं.

Javed Akhtar Birthday Special
Javed Akhtar Birthday Special

सलीम-जावेद की जोड़ी ने मिलकर हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखी. इस जोड़ी ने 1971-1982 तक फिल्मों में एक साथ काम किया, जिसमें सीता और गीता, शोले, हाथी मेरे साथी, यादों की बारात, दीवार जैसी फिल्में हैं. इन 24 फिल्मों में से 20 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

Javed Akhtar Birthday Special
Javed Akhtar Birthday Special

उन्हें उनके गीतों के लिए आठ बार फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया. साल 1999 में साहित्य के जगत में जावेद अख्तर के योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया. साल 2007 में जावेद अख्तर को पद्मभूषण सम्मान दिया गया.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *