नई दिल्लीः बिग बॉस को लेकर आये दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई ट्रेंड चलता ही रहता है. अक्सर लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को स्पोर्ट करते हैं. बिग बॉस के 14वें सीजन में भी रुबीना, एली गोनी और राखी सांवत ट्रेंड में रहे हैं. वहीं लेटेस्ट ट्रेंड जैस्मीन भसीन को लेकर दिख रहा है. दरअसल खबर हैं कि जैस्मिन घर से एविक्ट हो गई हैं।

जैस्मिन को घर में वापस बुलाने की मांग-
जैस्मिन के घर से बेघर होने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं. जैस्मिन के फैंस चाहते हैं कि बिग बॉस के मेकअर्स उन्हें शो पर वापस बुलाएं. वही सोशल मीडिया पर भी #BringJasminBhasinBack ट्रेंड कर रहा है. और अब तक 1.12 मिलियन से ज्यादा ट्विट इस पर आ चुके हैं।

सलमान भी हुए इमोशनल-
बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेशन डिस्कस करने की वजह से बिग बॉस द्वारा सजा दी गई थी. जिसमें रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और एली गोनी को सीधे नॉमिनेट कर दिया गया था. इन चारो में से सबसे कम वोट मिलने की वजह से वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान जैस्मिन भसीन का नाम घर से बेघर होने के लिए अनाउंस करते हैं. और इस दौरान सलमान खुद भी इमोशनल हो जाते हैं।

जैस्मिन के फैंस आये सपोर्ट में-
दरअसल बिग बॉस की खबर देने के लिए मशहूर ‘द खबरी’ ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि इस बार चारों नॉमिनेटेड सदस्यों में से जैस्मिन भसीन वह सदस्य होंगी, जो शो से बाहर होने वाली हैं. बिग बॉस के घर में आने से पहले भी जैस्मिन के काफी फैंस थे. लेकिन जब से जैस्मिन ने बिग बॉस 14 में एंट्री ली थी उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है।