Indian Railway :रेलवे ने आज से शुरू की कई स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग, जानें विस्तार से

indian railway
indian railway

नई दिल्लीः Indian Railway -देश में अब कोरोना से हालात ठीक हो रहे है, इस बीच भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. इन ट्रेनों के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है. इसके साथ ही रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर रहा है. रेलवे की इन ट्रेनों के रूट्स का विस्तार की किया है।

देश में लगातार घट रहे कोरोना मामले, 90 फीसदी तक पंहुचा रिकवरी रेट

Indian Railway :भागलपुर स्पेशल ट्रेन
मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन नंबर 09117 के फेरों को विस्तारित किया गया है. यह ट्रेन अब 4 जून 2021 को भी चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 7 जून 2021 को भी चलेगी।

दानापुर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 09011 उधना – दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों का विस्तार हुआ है और 31 मई 2021 को भी यह ट्रेन चलेगी. दानापुर – उधना स्पेशल ट्रेन भी 2 जून को चलेगी।

इस पोर्टल पर जारी होगा कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों का आंकड़ा, जानें

समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने कहा है कि मुंबई सेंट्रल – समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार किया गया है. ट्रेन नंबर 09049 अब 1, 3, 5 और 7 जून 2021 को भी चलेगी. इसी प्रकार समस्तीपुर- मुंबई ट्रेन नंबर 09050 भी 3, 5, 7 और 9 जून 2021 को चलेगी।

समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
राजकोट – समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तार हुआ है. ट्रेन नंबर 09521 2 जून 2021 को भी चलेगी. ऐसे ही समस्तीपुर – राजकोट स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 09522 अब 5 जून को भी चलेगी।

छपरा स्पेशल ट्रेन
रेलवे की उधना – छपरा स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 09087 अब 4 जून 2021 को भी चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09088 छपरा – उधना स्पेशल ट्रेन 6 को भी चलेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *