नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मामले अब स्थिर हो गए हैं, बीते 24 घंटों में देश के अंदर कोरोना के 36 हजार नए मामले सामने आए, इस दौरान 482 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है, इसको मिलाकर देश में कोरोना (Corona) का कुल आंकड़ा अब 96 लाख से ज्यादा हो गया है। हालांकि, इसमें से 91 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और अब इस बीच, देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1.40 लाख को पार कर गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना के 36,011 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 482 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 96 लाख 44 हजार 222 तक पहुंच चुका है। देश में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 91 लाख 792 है।

कोरोना रिकवरी रेट यानी संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.36 फीसदी है जबकि 4.18 प्रतिशत एक्टिव मरीज़ हैं. मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट में संक्रमित निकलने की दर 3.27 प्रतिशत है, टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 11,01,063 टेस्ट हुए हैं और अब तक कुल 14,69,86,575 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. देखा जाए तो देश में 10 प्रतिशत से ज्यादा आबादी टेस्ट हो चुका है।