नई दिल्ली: आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलेगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा. भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कमी खलेगी तो जो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वहीं भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन अपना अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज आज कर सकते हैं. नटराजन को चोटिल नवदीप सैनी की जगह कवर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है ।

नई जर्सी और कोरोना काल में नए माहौल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसे दिग्गज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. विराट कोहली की टीम ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था ।

कोरोना महामारी के कारण लंबे समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम का सामना अब ऑस्ट्रेलिया जैसे धुरंधर से है. भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में मैदान पर उतरी है ।

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में 140 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें 78 बार बाजी कंगारू टीम के हाथ लगी है, जबकि 52 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारतीय टीम ने कंगारू टीम के खिलाफ भारत ने 51 वनडे मुकाबले खेले हैं और टीम इंडिया को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है. टीम इंडिया को 36 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए भारत को बेहद मशक्कत करनी होगी ।