नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 1,04,51,346 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना की चपेट में आने से अब तक कुल 1,51,048 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 1,00,75,395 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हो चुके हैं। हालांकि ये अच्छी बात है कि देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से जयादा है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 2,20,591 है।

India Corona Vaccine Update: देश लिए बड़ी Good News! 16 जनवरी से Corona पर प्रहार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनाइटेड किंगडम से कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से कुल संक्रमितों की संख्या 90 तक पहुंच गई है। हालांकि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का कोई भी केस नहीं मिला है, और इसके साथ ही 10 जनवरी 2021 को भारत की COVID19 रिकवरी दर में 96.42% तक का सुधार हुआ है।

महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 19 लाख 65 हजार पार-
देश में कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे आगे है। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,65,556 हो गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 52,960 है। वहीं 18,61,400 लोग ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 50,027 लोग कोरोना की जद में आने के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Delhi: कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रही ठगी, हो जायें सतर्क
कर्नाटक में वायरस से 12,138 की अब तक मौत-
कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामलों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, यहां कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 9,26,767 लोग आ चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9,452 हो गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 9,05,158 पर पहुंच गई है। साथ ही प्रदेश में अब तक 12,138 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

कोरोना वैक्सीन अभियान से पहले मुख्यमंत्रियों सहित करेंगे बैठक PM मोदी
राजधानी में संक्रमितों की संख्या 6 लाख 29 हजार पार-
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,29,801 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 3,683 है। जबकि 6,15,452 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक 10,666 लोगों की जान जा चुकी है।