वेब सीरीज में डेब्यू करने को तैयार ऋतिक रोशन, इस सीरीज में आएंगे नजर

hritik roshan OTT debut
hritik roshan OTT debut

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी अब वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं, हालांकि इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे वेब सीरीज में डेब्यू कर फैन्स का दिल जीत चुके हैं. वॉर की जबरदस्त सफलता के बाद एक्टर के पास नई फिल्मों की भरमार है, लेकिन वे इस बार कुछ नया एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं।

hritik roshan OTT debut
hritik roshan OTT debut

बता दें कि ऋतिक के तमाम फैन्स के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. एक्टर बहुत जल्द अपना मेगा ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. दरअसल ऋतिक रोशन हॉलीवुड टीवी सीरीज द नाइट मैनेजर के हिंदी एडप्टेशन में नजर आने वाले हैं।

 

hritik roshan OTT debut
hritik roshan OTT debut

जानकारी के मुताबिक ऋतिक रोशन ने इस खास प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी है.और वे अगले साल मार्च में इस पर काम शुरू कर सकते हैं. इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने के लिए ऋतिक ने मोटी फीस ली है।

hritik roshan OTT debut
hritik roshan OTT debut

कहा जा रहा है कि एक्टर ने पूरे 75 करोड़ रुपये मांगे हैं. हालांकि अभी के लिए ये आंकड़ें सिर्फ अटकलें हैं, क्योंकि इनपर किसी भी तरह का कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।

hritik roshan OTT debut
hritik roshan OTT debut

बता दें कि सीरीज में ऋतिक, सरकार के एक एंजेंट के तौर पर काम करेंगे. उन्हें एक बड़ा सीक्रेट मिशन दिया गया है, जिसके जरिए वे कोई बड़ा भंडाफोड़ करते दिख जाएंगे. अभी ऋतिक के ओटीटी डेब्यू की कोई रिलीज डेट नहीं बताई गई है।

hritik roshan OTT debut
hritik roshan OTT debut

वैसे तो ऋतिक रोशन, एक्टर सैफ अली खान संग भी एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. विक्रम-बेताल की कहानियों से प्रेरित इस फिल्म में ऋतिक एक गैंगस्टर का रोल अदा करेंगे. वहीं सैफ पुलिस कॉप के रोल में नजर आएंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *