नई दिल्ली: हॉन्गकॉन्ग में आई कोरोना की चौथी लहर काफी परेशान कर देने वाली है. जिसकी वजह से इस इलाके का प्रशासन काफी परेशान है. हालाकि चीन ने इस इलाके की मदद करने के लिए अपनी वैक्सीन देने की बात कही है. जिसकी पुष्टि हाॅन्गकाॅन्ग के प्रमुख ने की है. हॉन्गकॉन्ग में मंगलवार को कोरोना वायरस के 85 मामले आए. इस समय यहां पर कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है.

जानकारी के अनुसार हॉन्गकॉन्ग में 11 नवंबर के बाद से अब तक 392 कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान हॉन्गकॉन्ग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन के चीफ एग्जीक्यूटिव कैरी लैम ने बताया कि चीन ने हमें कोरोना वायरस की वैक्सीन देने की बात कही है. ताकि हॉन्गकॉन्ग के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. कैरी लैम ने ये बातें वार्षिक समीक्षा की बैठक के दौरान कही.

हालात को देखते हुए हॉन्गकॉन्ग में अब बड़े पैमाने पर सामुदायिक कोरोना जांच की मुहिम शुरू की जा सकती है. इसके लिए हॉन्गकॉन्ग में दो अस्थाई अस्पताल भी बना लिए गए हैं. इसमें युवा और मध्यम दर्जे के बीमार लोगों का इलाज और जांच शुरू हो चुकी है. कैरी लैम ने कहा कि अगर चीन की वैक्सीन का उपयोग होगा तो सबसे पहले उन लोगों को दिया जाएगा जो बेहद रिस्क पर हैं. इनमें मेडिकल स्टाफ, सर्विस वर्कर, एयरपोर्ट कस्टम्स स्टाफ शामिल हैं.

आपको बता दें की पिछले तीन महीनों में पहली बार हॉन्गकॉन्ग में इतने मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में इस इलाके में कुल 85 केस सामने आए हैं. हॉन्गकॉन्ग में अब तक 5900 से ज्यादा कोरोना मामले अब तक सामने आए हैं. इनमें से 108 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 5295 लोग रिकवर कर चुके हैं.