नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से डिजिटल मीडिया का जादु दुनिया पर कुछ इस तरह चला है कि,अब लोग सोशल प्लेटफॉर्म्स पर ही अपना करियर बनाने का सोचने लगे हैं. यदि एक बार आप सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर लें तो बहुत ज्यादा कमाई करने लगते हैं. इसमें खास बात ये है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर कमाई के मामले में उम्र की भी कोई सीमा नहीं है।

अमेरिका के टैक्सास में रहने वाला 9 साल का रायन काजी अभी 10 साल का भी नहीं हुआ है. बता दें कि रायन यूट्यूब पर खिलौनों और गेम्स को अनबॉक्स करता है, और इन्हें रिव्यू करता है. साल 2020 में रायन काजी यूट्यूब से 29.5 मिलियन डॉलर्स यानि लगभग 221 करोड़ की कमाई कर चुका है।

बता दें कि रायन ने हाल ही में निकेलोडिएन के साथ अपनी खुद की टीवी सीरीज की डील भी साइन की है. काजी की सबसे लोकप्रिय वीडियो ह्यूज एग्स सरप्राइज टॉय चैलेंज के 2 बिलियन से भी अधिक व्यूज जा चुके हैं. ये वीडियो यूट्यूब के इतिहास की 60 सबसे ज्यादा देखने वाली वीडियो में शामिल है।

दरअसल रायन ने साल 2015 में वीडियो बनाना शुरू किया था. उसे ये आइडिया तब आया था जब उसने खुद खिलौनों के रिव्यू के वीडियो देखने शुरू किए थे. जिसके बाद रायन का वीडियो रिव्यू का तरीका लोगों को काफी पसंद आने लगा. और इस तरह उसका फैन बेस काफी बढ़ने लगा. रायन साल 2018 और 2019 में भी यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला यूट्यूबर था।

रायन की लोकप्रियता को देखते हुए कई खिलौनों की कंपनियां खुद उसके पास आती हैं, और रायन उनके लेटेस्ट खिलौने अनबॉक्स करते हैं. फिर उन्हें लेकर रिव्यू देते हैं. जिसके बाद यूट्यूब पर करोड़ों लोग उनके इन वीडियोज को देखते हैं।