नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई किसान की गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी गौरव शर्मा समेत पांचों आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। आपको बता दें पुलिस ने अब इन सभी आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है। एडीजी आगरा ने मुख्य आरोपी गौरव पर एक लाख रुपये जबकि अन्य चार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

बेटी को है डर
बता दें कि मृतक किसान अमरीष की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने पर बदमाशों ने बीते सोमवार को किसान की हत्या कर दी थी। बुधवार को अमरीश की बेटी ने कहा कि दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने मेरे पिता के मुख्य हत्यारे गौरव को नहीं पकड़ा है। हमें डर है कि वो हमपर ही हमला न कर दे , उसके ऊपर नेताओं का हाथ है।

हाथरस केस : पहले छेड़छाड़ अब पिता को गोली मारी बेटी मांग रही इंसाफ
गौरव समाजवादी पार्टी से संबंध
आपको बता दे की मृतक किसान की बेटी ने कहा कि गौरव शर्मा का एनकाउंटर होना चाहिए। हमारे घर तो पुलिस तैनात है, लेकिन जब पुलिस चली जाएगी तो कौन हमें बचाएगा। इससे पहले पीड़िता ने बताया था कि आरोपी गौरव समाजवादी पार्टी से संबंध रखता है।

मुख्यमंत्री के निर्देश
इस वारदात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।