हरियाणा में एक सप्ताह के लिए बढ़ा लाकडाउन, अब 7 जून तक रहेगी पाबंदी

haryana lockdown
haryana lockdown

नई दिल्लीः देश में अब हर दिन कोरोना केस कम हो रहे हैं. दूसरी लहर का असर भी लगभग खत्म हो चूका है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया कि हरियाणा को कुछ छूट देते हुए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। राज्य में अब 7 जून तक लाकडाउन रहेगा। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा की दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकती हैं। दुकानदारों को आड-ईवन फार्मूले पर खोला जाएगा।

IIT दिल्ली की चेतावनी, राजधानी में खतरनाक हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर

देश में कोरोना आंकड़े

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की पीक अब जा चुकी है और दैनिक संक्रमित मामले भी काफी कम आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.65 लाख मामले दर्ज हुए, जबकि 3460 मरीजों की जान गई। कोरोना के दैनिक मामलों में भले ही गिरावट हो लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इस पोर्टल पर जारी होगा कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों का आंकड़ा, जानें

कोविड टीकाकरण

तो वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि जून 2021 में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए लगभग 12 करोड़ वैक्सीन की खुराकें उपलब्ध कराई गई। दिल्ली सरकार ने अभी सात जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है लेकिन कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रिरियों में लोगों के काम करने को अनुमति मिल गई है।