ग्रेटर नोेएडा: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 26 जनवरी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर तिरंगे के ‘अपमान’ की निंदा करने के लिए ‘तिरंगा सम्मान यात्रा’ निकाली,

31 जनवरी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसाइटीयों के कार्यकर्ताओ तथा राष्ट्रवादी मित्रों द्वारा भगवान श्री राम के अयोध्या में भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण के समर्थन और तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया ।

इस यात्रा का शुभारंभ एक मूर्ति चौक से दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर व जिला अध्यक्ष श्री विजय भाटी जी द्वारा किया गया इस मौके पर बिसरख भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री रवि भदौरिया की अगुवाई में तिरंगा यात्रा एक मूर्ति से चालू होकर इतेहड़ा गोल चक्कर से होती हुई चेरी काउंटी मंदिर पर समाप्त की गई।


इस मौके पर दिनेश बेनीवाल, मुकेश चौहान, आदित्य भटनागर, जितेंद्र सेन जीतू,अश्वनी पटेल ,मिथिलेश पटेल आशीष दुबे,सौरभ शर्मा कपिल भाटी, कपिल तोमर, राजीव वर्मा, डीके जयसवाल, आनंद कृष्णा, सचिन शर्मा, कमल कंबोज, संदीप गोयल, रंजू रवि, संदीप तिवारी, राजीव माथुर, केपी सिसोदिया, इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि(दादरी) श्री बलराज भाटी जी की भी विशेष उपस्थित रही और बाकि सभी सोसाइटीओ के सैकड़ों राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओ ने भी हिस्सा लिया