ग्रेटर नोएडा में राजपूत परिषद के कार्यक्रम में स्वागत हुआ क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर और विधायक धीरेंद्र सिंह का

greater noida rajput prishad samman samaroh
greater noida rajput prishad samman samaroh

दिल्ली: ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में अखिल भारतीय राजपूत उत्थान परिषद की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया. यह आयोजन यूटर्न रेस्टोरेंट वाईएमसीए ग्रेटर नोएडा में सम्पन्न हुआI इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर सुधीर रावल ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह व वरिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के ठाकुर हरीश सिंह उपस्थिति थेI

greater noida rajput prishad samman samaroh
greater noida rajput prishad samman samaroh

अखिल भारतीय राजपूत उत्थान परिषद के संयोजक सतेन्द्र राघव ने संबोधन में राजपूत समाज के उन वर्गों की पीड़ा उठाई जो जाति के नाम पर ज्यादा तर लाभ से वंचित हैं और गरीबी का दंश झेल रहे हैं. आगे वह कहते हैं कि उनके बच्चे आर्थिक अभाव के कारण पढाई नहीं कर पा रहे, सतेंद्र आगे बताते हैं की सामान्य जीवन यापन में बहुत परेशानी आ रही है फिर भी राजपूत जाति के कारण वो अपनी पीड़ा किसी से कह नहीं सकते I उनके उत्थान हेतु हर सम्भव कदम उठाने का संकल्प हमने लिया हैI इसी कड़ी में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर अपने संबोधन में एकता पर जोर देते हुए कहते हैं कि एकता की परिभाषा को समझते हुए समाज को बढ़ने के लिए एक होना बहुत जरुरी है I

मुख्य अतिथि जेवर विधायक-

मुख्य अतिथि के रूप में आये जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में समाज के प्रति हर तरह की सहायता का आश्वाशन देते हुए कहा कि हमारी जहाँ आवश्यता हो हमें याद कर लेना मै हमेशा हर संभव मदद के लिए तत्पर्य हेतु संकल्पित हूँ I उन्होंने कई महापुरुषों का उदाहरण देते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए आह्वान किया और अखिल भारतीय राजपूत उत्थान परिषद के संकल्पों में अपनी हर तरह के मदद हेतु आश्वश्त किया I

greater noida rajput prishad samman samaroh
greater noida rajput prishad samman samaroh

लगभग 300 लोग शामिल हुए-

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आये क्षत्रीय समाज के लगभग 300 लोग शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से राजा रावल, तेजिन्द्र चौहान, रवि भदौरिया, प्रमोद चौहान, सुरेश रावल, विजय रावल, अमरजीत सिंह, कुलदीप रावल, मुकेश चौहान, पवन रावल, हिर्देश रावल, के पी सिसौदिया, जय प्रकाश सिंह, समरपाल चौहान, मेघराज भाटी, विनोद सिंह, अनूप राणा, बोबी रावल, साल्भान रावल, हरीश सिसौदिया, संजीव तोमर, संजय चौहान, मुकेश ठाकुर, मोहित भाटी, मनोज राजपूत, सूरज राणा, पुष्कर चौहान, गोपाल चौहान, रणजीत राघव, के के सिंह, कपिल तोमर, शमेन्द्र भदौरिया, श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती अंजली सिसौदिया, एकराम तोमर, श्रीमती बेबी सिंह, श्रीमती अंजू पुंडीर आदि मौजूद रहेI आपको बता दें इस कार्यक्रम का मंच सञ्चालन रविन्द्र सिंह चौहान ने किया था I

greater noida rajput prishad samman samaroh
greater noida rajput prishad samman samaroh

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *