Noida Murder Case Update : दुकान में काम करने वाले आरोपी अमन हयात ने किया बुजुर्ग दंपतियों का कत्ल

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसाइटी में हुई कारोबारी दंपती की हत्या करने वाला कातिल का खुलासा हो गया है जानकारी के मुताबिक हत्यारा बीसीए का छात्र था, वह नालेज पार्क स्थित एक कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रहा था, उसके पिता विदेश सऊदी अरब में नौकरी करते थे, कुछ समय पूर्व पिता की नौकरी छूटने की वजह से बेटे की पढ़ाई रुक गई थी, कहा जा रहा है जिसके चलते उसने पैसों के लालच में आकर घिनौने अपराध को अंजाम दिया।

कारोबारी के घर में मिल सकती है मोटी रकम

वहीं सूत्रों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि कारोबारी के घर में मोटी रकम मिल सकती है, यह मोटी रकम के मकसद से ही देर रात कारोबारी के फ्लैट पर गया था, वहां बात बिगड़ गई जिसकी वजह से आरोपी ने दंपती की हत्या कर दी, सुत्रो ने यह भी बताया कि आरोपी का पूरा नाम अमन हयात खान है वह बिहार का रहने वाला है, पिछले चार महीनों से वह एक कारोबारी के दूकान पर काम बतौर सहायक के तौर पर नौकरी कर रहा था, नालेज पार्क में पढाई के दौरान भी उसका व्यवहार हमेशा क्रूर रहा करता था पढ़ाई के दौरान भी उसके साथी विधार्थियों से झगड़े हुए थे , हालांकि किसी को यह आंदेशा नहीं था कि अमन एक दिन दोहरे हत्याकंड का कातिल बन जाएगा।

हमेशा सेठ से रुपयों की मांग करता था

वहीं आपको बता दें कि उसके साथ दुकान पर नौकरी करने वाले साहयक बता रहें है कि वह हमेशा सेठ से रुपयों की मांग करता रहता था, पहले भी उसे कई बार इस बात पर फटकार लगाई जा चुकी है कि वह काम में लापरवाही दिखा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुतबिक – कारोबारी दंपती पर 12 से ज्यादा बार वार किया गया है और फ्लैट में पड़े लोहे के रॉड, फ्लावर स्टैंड व मूर्तियों से हत्या कि गई है, हत्या के दौरान दंपती ने जान बचाने की कोशिश की लेकिन जान नहीं बचा पाएं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *