ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पुलिस सक्रिय, वाहन चोरों के बाद मोबाइल लूटने वाले पकड़े

gr. noida mobile theives arrested
gr. noida mobile theives arrested

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मोबाइल लुटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद हुआ है. बिसरख कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, वहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है।

gr. noida mobile theives arrested
gr. noida mobile theives arrested

बिसरख कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि गैलेक्सी वेगा चौराहे के समीप से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों कि पहचान चेतन व राजू निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है।

इससे पहले भी दबोचे थे दो वाहन चोर-

बता दें की इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वाहन चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल व दो स्कूटी के अलावा सात फ़र्ज़ी नंबर प्लेट भी बरामद की गयी है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया और वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

 

gr. noida mobile theives arrested
gr. noida mobile theives arrested

फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे वाहन-

उस मामले में भी बिसरख कोतवाली प्रभारी मुनीश चौहान ने बताया था की वहां जाँच अभियान के दौरान गौर सिटी के समीप से दो चोरों को गिरफ्तार किया गया था. चोरों की पहचान मुनील उर्फ़ मंजूर व चंचल के रूप में हुई. दोनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मार्किट से वाहन चुराते थे. जिसके बाद नोएडा में उसपर फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *