दीपेंद्र हुड्डा ने की मांग, किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे बिना शर्त वापस ले सरकार

deepender hooda
deepender hooda

नई दिल्लीः किसानों पर दायर झूठे मुकदमे बिना शर्त वापस लेने की मांग करते हुए राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पिछले करीब 6 महीने से किसान शांतिपूर्ण ढंग से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन, 16 मई को सरकार ने जिस बर्बरता से बुजुर्ग किसानों एवं महिलाओं पर लाठियां बरसायी और किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए उसे प्रजातंत्र में बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Corona Update : देश में फिर बढ़े कोरोना मामले, बीते 24 घंटे में 2 लाख नए केस

किसान विरोधी सरकार :दीपेंद्र हुड्डा

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हिसार, उगालन के किसान रामचंद्र खरब को श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने फिर साबित कर दिया कि वो देश की सबसे बड़ी किसान विरोधी सरकार है।उन्होंने सवाल किया कि ये कैसा प्रजातंत्र है कि सरकार बातचीत भी नहीं कर रही और लाठियां भी बरसा रही है, साथ ही पीड़ित किसानों पर ही झूठे मुकदमे भी दर्ज करा रही है। सैंकड़ों किसानों पर झूठे मुकदमें दर्ज कराना इस सरकार के अहंकार और तानाशाही का प्रतीक है।

कोरोना मरीजों को बड़ी राहत, बाल फार्मा ने लांच की एंटी वायरल दवा Favipiravir

शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत

दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा हम किसानों के साथ हैं और सरकार को न्याय करना ही होगा। सरकार किसानों को डराने धमकाने से बाज आये, सरकार की लाठी, गोली से किसान डरने वाले नहीं। महामारी के इस कठिन दौर में किसान आंदोलन का हल शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से निकालना चाहिए था, तब सरकार सत्ता के घमंड में बातचीत के सारे द्वार बंद कर बैठ गयी। उन्होंने कहा कि बीते करीब 6 महीने में 350 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी। लेकिन सरकार किसानों की बात मानने की बजाय अड़ियल रवैया अपनाए रही। जिसके कारण अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।