दिल्ली में नहीं जलेंगे पटाखे, केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिवाली के लिए बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत दिल्ली में इस बार भी दीपावली पर पटाखे जलाने की इजाज़त नहीं होगी केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में कोरोना और वायु प्रदूषण की समस्या का हवाला देते हुए कहा कि पूरी दिल्ली की दो करोड़ जनता एकसाथ दीपावली मनाएगी जिस तरह हमने पिछले वर्ष दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने का संकल्प लिया था और दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में जुटकर दीपावली की खुशियां बांटी थीं उसी तरह इस साल भी हम साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे इसके अलावा सीएम ने दिल्ली में वायु प्रदूषण पर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा है कि हम देख रहे हैं धुएं से चारों तरफ आसमान भरा हुआ है और इसकी वजह से कोरोना की स्थिति और खराब हो रही है ।

  • दिल्ली में इस बार भी दीपावली पर नहीं जलेंगे पटाखे
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया बैन का ऐलान
  • दिल्लीवासियों से एक साथ लक्ष्मी पूजन करने की अपील

दिल्ली इस वक्त दोहरे खतरे से गुजर रही है. राजधानी के आसमान में छाए जहरीले धुएं ने दिल्ली को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया है. खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी घट कर 500 मीटर रह गई है. गुरुवार को राजधानी में अलग-अलग जगहों पर AQI लेवल 400-700 रिकॉर्ड किया गया ।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *