नई दिल्ली : Google की लोकप्रिय ईमेल सर्विस Gmail का सर्वर डाउन हो गया है और इसकी वजह से यूजर्स कहीं भी मेल नहीं भेज पा रहे हैं। Gmail और Youtube के डाउन होने की समस्या केवल भारत में ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में देखी गई। इसकी शिकायत यूजर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए शेयर की और यह भी बताया कि Gmail के साथ ही Google Drive का उपयोग करने में भी परेशानी हो रही है।

आपको बता दें कि भारत में सिर्फ यू-ट्यूब और जी-मेल ही नहीं बल्कि गूगल ड्राइव, हैंगआउट, गूगल मीट जैसे कई जरूरी ऐप्स की सेवा बाधित रहे. लोग लगातार गूगल डाउन हैशटैग के साथ ये जानकारी शेयर कर रहे हैं. इसी वजह से गूगल डाउन और यूट्यूब डाउन हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।

इस बीच यू-ट्यूब टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आया है. टीम यू-ट्यूब नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, “हम जानते हैं कि आप में से कई अभी यू-ट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं – हमारी टीम अवेयर है और इस पर काम कर रही है. जैसे ही हमारे पास और खबर आएगी हम आपको यहां अपडेट करेंगे.”।