गाज़ियाबाद : मंदिर में पानी पीने गए लड़के को बुरी तरह पीटा, वायरल हुआ वीडियो

ghaziabad-ncr-boy-beaten-for-drinking-water-from-religious-place-in-ghaziabad
ghaziabad-ncr-boy-beaten-for-drinking-water-from-religious-place-in-ghaziabad

गाजियाबाद : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक लड़के की पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है, इस लड़के का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक विशेष धार्मिक स्थल पर जाकर पानी पीने की गलती की। पूरा मामला गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र का है।

ghaziabad-ncr-boy-beaten-for-drinking-water-from-religious-place-in-ghaziabad
ghaziabad-ncr-boy-beaten-for-drinking-water-from-religious-place-in-ghaziabad

वीडियो हुआ वायरल

मसूरी थानाक्षेत्र के डासना स्थित धार्मिक स्थल में पानी पीने की वजह से एक लड़के को पीटने की वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो को ट्वीट कर कर गाजियाबाद पुलिस को शिकायत की गई, जिसके आधार पर शुक्रवार आधी रात को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। देर रात से ही यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। राज्य सभा सदस्य संजय सिंह से लेकर विदेशी पत्रकारों ने भी वीडियो ट्वीट कर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में इस पर राजनीति गरमा सकती है।

पानी पीने की वजह से पीटा

वीडियो में आरोपित युवक पहले लड़के का नाम पूछता है। फिर कहता है कि विशेष धार्मिक स्थल क्यों गया था। लड़का बताता है कि पानी पीने, जिसके बाद आरोपित लड़के से गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर देता है। पुलिस ने देर रात आरोपित श्रंगी नंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह वीडियो देर शाम इंस्टाग्राम पर डाली गई थी। फिर ट्विटर पर पोस्ट कर यूपी पुलिस व गाजियाबाद पुलिस को शिकायत की गई‌। इसके बाद से वीडियो काफी वायरल हो गया। वीडियो में जिस मंदिर के लिए पूछा जा रहा है, वह प्रसिद्ध डासना देवी मंदिर है। आरोपित का एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह धारदार हथियार के साथ गाली-गलौज कर रहा है। शनिवार को भी गिरफ्तार आरोपित श्रंगी नंदन यादव से पूछताछ जारी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *