दनकौर,गौतमबुद्ध नगर- किशोरी को भगाकर निकाह करने वाला मौलवी गिरफ्तार

gautambudh nagar news
gautambudh nagar news

नई दिल्ली: दनकौर क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को भगाकर निकाह करने वाले मौलवी को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित एक वर्ष पहले किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ बिहार भगा ले गया था. जिसके बाद पीड़िता के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

किशोरी को भगाकर किया निकाह-

दनकौर पुलिस ने बताया की मूल रूप से बिहार के सोनबल दक्षिण पट्टी निवासी मौलवी जाकिर दो वर्ष से दनकौर के एक गांव में रह रहा था और वहीं गांव के बच्चों को पढ़ाता था.आरोपित एक वर्ष पहले गांव की एक किशोरी को भगाकर बिहार ले गया था. वहां उसने किशोरी से निकाह कर लिया था. हालाकि पुलिस ने दो माह पहले किशोरी को तलाश लिया था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी-

लेकिन उसके बाद आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. बता दें कि किशोरी ने एक माह पहले बच्ची को भी जन्म दिया था.पुलिस टीम ने सोमवार रात आरोपित मौलवी को गिरफ्तार कर मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *