नई दिल्ली: खबर आ रही है की बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान 25 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. गौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, कुछ समय पहले ही गौहर और ज़ैद ने अपनी मंगनी की तस्वीरें भी सोशल मिडिया पर शेयर की थीं, और अब इन दोनों की शादी का डिजिटल वेडिंग कार्ड भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

हाल ही में गौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये डिजिटल वेडिंग कार्ड शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, Jab We Met #GAZAbKaHaiDin. बता दें की उनकी शादी के इस डिजिटल वेडिंग कार्ड में उन दोनों की लॉकडाउन लव स्टोरी की पूरी कहानी एनिमेटेड अंदाज में दिखाई गई है. दोनों की मुलाकात से लेकर फिर कैसे उन्होंने एक दूसरे को प्रपोज किया, और फिर आखिर में शादी करने का फैसला किया।

बता दें कि एक तरफ जहां जैन और गौहर इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं,तो वहीं उनके फैन्स में भी इस खास दिन को लेकर काफी उत्साहित है.गौहर अपनी शादी से जुड़े सभी अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।

हाल ही में गौहर खान और जैद दरबार मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर नजर आए थे.दोनों अपनी शादी की तैयारियां कर रहे हैं, और उनका मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर नजर आना साफतौर पर ये जाहिर करता है कि, दोनों अपने निकाह में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए आउटफिट पहनने वाले हैं।