गौहर खान ने ज़ैद दरबार संग किया निकाह, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

gauhar khan marriage
gauhar khan marriage

नई दिल्ली: एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार के साथ कल रात शादी कर ली है. बता दें कि गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘कुबूल है.’

gauhar khan marriage
gauhar khan marriage

एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार का निकाह 25 दिसंबर को हो गया. जिसके बाद कपल की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें उनकी जोड़ी फैन्स को बेहद पसंद आ रहीं है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दोनों नें सफेद रंग का जोड़ा पहना था।

gauhar khan marriage
gauhar khan marriage

बता दें कि ब्राइडल लुक में गौहर बेहद खूबसूरत दिखीं. सिर पर दुपट्टा लिए,और गोल्डन-क्रीम शरारा के साथ हैवी जूलरी में गौहर का यह ब्राइडल लुक हर तरफ छाया हुआ है।

gauhar khan marriage
gauhar khan marriage

वहीं जैद भी दूल्हे के लुक में काफी हैंडसम दिखे. गौहर और जैद दोनों ने निकाह सेरेमनी से पहले कैमरे के आगे पोज दिए और अपने निकाह की खुशी में सभी को मिठाई भी बांटी।

gauhar khan marriage
gauhar khan marriage

दोनों के निकाह की तस्वीरें को ना सिर्फ इंडस्ट्री के लोगों ने पसंद किया बल्कि उनके चाहने वाले फैंस ने भी तस्वीरों पर बेशुमार प्यार बरसाया।

gauhar khan marriage
gauhar khan marriage

निकाह के बाद दोनों के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सामने आईं. रिसेप्शन में गौहर गोल्डन एंड मरून कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं जैद ब्लैक शेरवानी में कमाल के लग रहे है।

gauhar khan marriage
gauhar khan marriage

बता दें कि गौहर और जैद का निकाह मुंबई स्थ‍ित आईटीसी ग्रैंड मराठा में हुआ. कपल के वेड‍िंग र‍िसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने सेलिब्रिटीज ने भी श‍िरकत की।

gauhar khan marriage
gauhar khan marriage

गौहर खान के पति ज़ैद बॉलीवुड जगत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. ज़ैद गौहर से 12 साल छोटे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *