नई दिल्ली: एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार के साथ कल रात शादी कर ली है. बता दें कि गौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘कुबूल है.’

एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार का निकाह 25 दिसंबर को हो गया. जिसके बाद कपल की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं, जिनमें उनकी जोड़ी फैन्स को बेहद पसंद आ रहीं है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. दोनों नें सफेद रंग का जोड़ा पहना था।

बता दें कि ब्राइडल लुक में गौहर बेहद खूबसूरत दिखीं. सिर पर दुपट्टा लिए,और गोल्डन-क्रीम शरारा के साथ हैवी जूलरी में गौहर का यह ब्राइडल लुक हर तरफ छाया हुआ है।

वहीं जैद भी दूल्हे के लुक में काफी हैंडसम दिखे. गौहर और जैद दोनों ने निकाह सेरेमनी से पहले कैमरे के आगे पोज दिए और अपने निकाह की खुशी में सभी को मिठाई भी बांटी।

दोनों के निकाह की तस्वीरें को ना सिर्फ इंडस्ट्री के लोगों ने पसंद किया बल्कि उनके चाहने वाले फैंस ने भी तस्वीरों पर बेशुमार प्यार बरसाया।

निकाह के बाद दोनों के रिसेप्शन की तस्वीरें भी सामने आईं. रिसेप्शन में गौहर गोल्डन एंड मरून कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं जैद ब्लैक शेरवानी में कमाल के लग रहे है।

बता दें कि गौहर और जैद का निकाह मुंबई स्थित आईटीसी ग्रैंड मराठा में हुआ. कपल के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने सेलिब्रिटीज ने भी शिरकत की।

गौहर खान के पति ज़ैद बॉलीवुड जगत के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. ज़ैद गौहर से 12 साल छोटे हैं।