फुटबॉलर गेरेथ बेल ने ईपीएल में 7 साल 266 दिन बाद किया गोल

नई दिल्ली : गेरेथ बेल (73वें मिनट) के निर्णायक गोल की मदद से टोटेनहैम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में ब्राइटन को 2-1 से पराजित किया। बेल 70वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने तीन मिनट में ही गोल कर दिया। बेल का यह अक्तूबर 2012 के बाद ईपीएल में पहला गोल है। टीम की ओर से पहला गोल हैरी केन (13वें मिनट) ने पेनाल्टी पर किया। ब्राइटन के लिए एकमात्र गोल तारिक लैंपटे ने (56वें मिनट) ने किया। इस जीत से टोटेनहैम (14) अंकतालिका में लिवरपूल (16)के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड का खराब प्रदर्शन जारी रहा। उसे आर्सेनल के हाथों 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। यूनाइटेड की यह इस सत्र में छह मैचों में तीसरी हार है। आर्सेनल की तरफ से मैच का एकमात्र गोल पियरे एमरिक ने 69वें मिनट में पेनाल्टी पर किया। आर्सेनल की यह ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले 14 वर्षों में पहली जीत है जबकि यूनाइटेड की पिछले 48 वर्षों में सत्र की यह सबसे खराब शुरुआत है। उसने पहले छह मैचों में सिर्फ सात अंक हासिल किए हैं और वह 15वें स्थान पर है। उसने इस सत्र में घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं जीता है। साउथम्पटन ने एस्टन विला को 4-3 से और न्यूकास्टल ने एवर्टन को 2-1 से पराजित किया।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *