मातम में बदला शादी समारोह – यूपी के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 14 बारातियों की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई, मामला मानिकपुर थाना के देशराज इनारा का है, जहां बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जाकर घुस गई, इस भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई।

मातम में बदला शादी-समारोह, भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत
हादसे की वजह नींद की झपकी बताई जा रही है, ये सभी बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे,घटना गुरुवार रात साढ़े 11 की बताई जा रही है,इस हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में से 6 नाबालिग किशोर और मासूम भी शामिल हैं।

मातम में बदला शादी-समारोह, भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत

इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है,हादसा इतना भयावह था देखने वालों की रूह कांप उठे, ग्रामीणों की आखों में आंसू छलके जा रहे थे, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला. हादसे का पूरा रेस्क्यू करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लग गया, सभी के शवों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मातम में बदला शादी-समारोह, भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक, ये 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले हैं जबकी बोलेरो ड्राइवर समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *