नई दिल्ली: आतंकियों के सफाये के लिए कश्मीर घाटी में सेना का अभियान तेजी से चल रहा है। पिछले साल वहां पर कई बड़े आंतकवादियों को सेना ने ढेर किये थे। जिसके बाद से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। आतंक का सफाया देखने और लड़ाई में हार के बाद आतंकीवादी अब छिपकर सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। बुधवार सुबह कुलगाम जिले में आतंकियों ने सेना की एक टुकड़ी पर हमला किया। जिसमें चार जवान घायल बताए जा रहे हैं। दक्षिणी कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

FAU-G गेम हुआ लॉन्च, पहले दिन में ही जुड़े लाखों यूजर्स
सेना का एक जवान शहीद लेकीन अधिकारिक रुप से पुष्टि अभी तक नहीं-
जानकारी के मुताबिक ये घटना उस वक्त हुई जब दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हाईवे पर सेना की रोड ओपनिंग पार्टी अपने काम में जुटी हुई थी। इसी दौरान शम्सीपोरा इलाके में आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला किया। जिसमें हमारे चार जवान घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला लेकिन तब तक आतंकी वहां से भाग निकले थे। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की मानें तो इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं सेना की ओर से ख़बर लिखे जानें तक इसकी अधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हुई है।