नोएडा के युवक ने शशि थरूर, राजदीप सरदेसाई समेत 5 अन्य पत्रकारों पर दर्ज करवाया मुकदमा

fir-filed-against-congress-mp-shashi-tharoor-and-6-journalists
fir-filed-against-congress-mp-shashi-tharoor-and-6-journalists

नई दिल्ली : दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रव पर भ्रामक ट्वीट करने व उसे रिट्वीट करने के मामले में नोएडा पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर, 6 पत्रकार व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नोएडा में रहने वाले एक व्यक्ति ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

-fir-filed-against-congress-mp-shashi-tharoor-and-6-journalists
-fir-filed-against-congress-mp-shashi-tharoor-and-6-journalists

संदेश किया सोशल मीडिया पर वायरल-

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि नोएडा के रहने वाले अर्पित मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दी थी कि कुछ पत्रकारों ने लोगों को भ्रमित करने के इरादे से एक संदेश इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया। इससे समाज में माहौल बिगड़ने की आशंका है। साथ ही संदेश में यह भी बताया गया कि पुलिस की गोली लगने से एक आंदोलनकारी की मौत हुई है।

लालकिले वाली घटना पर हो निष्पक्ष जांच-

शिकायतकर्ता का आरोप है कि सुनियोजित षड्यंत्र के तहत यह गलत जानकारी प्रसारित की गई कि आंदोलनकारी को पुलिस ने गोली मार दी। प्रदर्शनकारियों को भड़काने के उद्देश्य से जानबूझकर गलत और गुमराह करने वाली सूचना का प्रसारण किया गया है। इस भ्रामक ट्वीट को कई लोग ने रिट्वीट किया है।वहीं, गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में लाल किले पर हुए उपद्रव के बाद जिले के किसान संगठनों ने इस घटना का विरोध किया है। किसान नेताओं का कहना है कि लाल किले पर जो हुआ, दुनियाभर ने उसे देखा। इसलिए मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

-fir-filed-against-congress-mp-shashi-tharoor-and-6-journalists
-fir-filed-against-congress-mp-shashi-tharoor-and-6-journalists

चौधरी बीसी प्रधान, प्रदेश महामंत्री, भाकियू (भानु) ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर, जो हुआ वह गलत हुआ। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *